Pati patni shayari Shayari

Best 40+ Pati Patni Shayari in Hindi | रोमांटिक कपल शायरी

पति-पत्नी शायरी (Pati Patni Shayari) रोमांटिक कपल शायरी का जिक्र होते ही इस खूबसूरत रिश्ते की गहराई सामने आ जाती है। यह रिश्ता प्यार, तकरार, स्नेह, नोकझोंक, सम्मान, और सहयोग जैसे सभी भावनाओं से भरा होता है। इस पोस्ट में हमने इस अनोखे रिश्ते को और मजबूत और खास बनाने के लिए Husband Wife Shayari in Hindi का संकलन किया है।

Best 40+ Pati Patni Shayari in Hindi | रोमांटिक कपल शायरी

Pati Patni Shayari in Hindi | Romantic Couple Lines

Beautiful Pati Patni |Girlfriend Boyfriend |Couple Shayari in Hindi- Itne Zimmedaar Ho Tum| shayari Metro |Anupriya

Husband wife shayari

यूं तो मेरे गले का हार हो तुम
पर हमेशा ही हो रहते घोड़े पर सवार तुम
क्यों रहते हो लापरवाह सिर्फ मेरे लिए
जब सबके लिए इतने जिम्मेदार हो तुम

Yun to mere gale ka haar Ho Tum
per hamesha hi Ho rahte ghode per sawar Tum
kyon rahte Ho laparwah sirf mere liye
jab sab ke liye itne jimmedar Ho Tum

दिल उसी पर फिदा रहता है
माना गुस्सा यदा-कदा रहता है
खींझती, रूठती, सताती है मुझे
पूछो तो इसे अपनी अदा कहता है

Dil usi per Fida rahata hai
Mana gussa yada-kada rahata hai
Khinchti ruthati satati hain mujhe
Poochho to ise apni Ada kahta hai

Husband Wife Shayari in Hindi | दिल छूने वाली शायरी

Beautiful Pati Patni |Girlfriend Boyfriend| Couple Shikva Shikayat Shayari in Hindi-bus Nahin Aata| shayari Metro| Anupriya

जिंदगी गुजार दी
उन्हें मनाने में
और
वो कहती हैं
” एक रूठना ही मुझे बस नहीं आता”

Zindagi Guzar di
unhe manane me
Aur
wo kahati hain
” ek ruthnaa hi mujhe bas nahin aata”

झगड़ना, रूठना, इतराना एक उन्हीं को आता है
हम तो निहायती शरीफ पैदा हुए हैं

Jhagadana, Ruthana, Itrana Ek unhin Ko aata hai
Ham to nihaayati Sharif paida hue hain

जिस सादगी भरे चेहरे पर कभी प्यार आया था
उससे ज्यादा खतरनाक अब कोई नहीं लगता

Jis sadagi bhare chehre per kabhi pyar aaya tha
Usse khatarnak ab koi nahin lagta

मानती नहीं तो जाओ
वैसे भी अपनी गलती कहां मानोगी

Manati nahin to jao
Vaise bhi apni galti Kahan manogi

Cute Girlfriend Boyfriend Shayari | प्यार भरी शायरी

Mere liye tu bhi Manssoori kahan hai  |  best girlfriend boyfriend husband wife couple shayari in Hindi shayari Metro

अधूरा हूं मैं, तू भी पूरी कहां है
दूर नहीं है मगर, नजदीकी कहां है
शिमला नहीं बन पाया जानेमन, मैं तेरी खातिर
पर मेरे लिए तू भी मसूरी कहां है

Adhura Hun mai, to bhi Puri kahan hai
Dur nahin hai Magar, nazdiki kahan hai
Shimla nahin ban Paya Jaaneman main Teri khatir
Per mere liye to bhi mansoori kahan hai

ऐसा भी क्या गुस्सा कि जाता ही नहीं
रोज झगड़कर कहता है सनम मनाता ही नहीं

Aisa bhi kya gussa ki jata hi nahin
Roj jhagada kar kahta hai Sanam manata hi nahin

फिक्र भी है, जुबां पर जिक्र भी है
फिर भी झगड़ने की कोई वजह नहीं छोड़ते तुम

Fikra bhi hai juban per jikr bhi hai
Fir bhi jhagadane ki koi vajah nahin chhodate tum

जो झगड़ेगा, वह प्यार भी करेगा
जो प्यार करेगा, वो नखरे हजार भी करेगा

Jo jhagadega vah pyar bhi Karega
Jo pyar Karega, vah nakhre hajar bhi Karega

दिमाग खराब कर लेती हैं हर रोज झगड़कर
उकता सा गया हूं अपनी ऐसी हालत देखकर

Dimag kharab kar leti Hain har roj jhagadkar
Ukta sa Gaya Hun apni aisi halat dekhkar

Beautiful Pati Patni |Girlfriend Boyfriend |Couple Shayari in Hindi | Shayarimetro

सुनो जरा कमीज में बटन टांक देना
धागा बच जाए तो मुंह भी टांक लेना

Suno Jara kameez me button taank dena
Dhaaga Bach jaaye to munh bhi taank lena

Pati patni narajgi shayari  | pati patni jhagada shayari | husband wife shayari

अदा रूठ जाने की कहां से सीखी है तुमने
उस Master का पता दो हमें भी जरूरत है

Ada Ruth jaane ki kahan se sikhi hai tumne
Use master ka pata do hamen bhi jarurat hai

पति पत्नी नाराजगी शायरी | Narajgi shayari

Also Read Best दिल छूने वाली Two Line Hindi Shayari | दो लाइन की हिंदी शायरी 2024

पत्नी का रूठना भी सजा
और मनाना भी सजा
नखरे देखना भी सजा
उनका दूर जाना भी सजा

Patni ka ruthana bhi Saja
Aur manana bhi Saja
Nakhre dekhna bhi Saja
Unka dur Jana bhi Saja

पति के दिल का हाल पत्नी से अच्छा
भला कौन जानेगा
खस्ताहाल करने में पीछे जो नहीं रहती

Pati ke Dil ka hal Patni se achcha
Bhala Kaun janega
Khastahal karne mein piche Jo nahin rahti

क्या कह दूं कि हाल-ए-दिल वह जान जाए
गुस्सा ना करें मुझ पर और प्यार से मान जाए

Kya kah dun ki Haal-e-Dil vo Jaan jaaye
Gussa Na Karen mujh per aur pyar se maan jaaye

मेरी बीवी के दिमाग का temperature high रहता है
औरों के सामने खुद को भोला दिखाती हैं मेरे सामने तेवर Hi-Fi रहता है

Meri Biwi ke dimag ka temperature high rahata hai
Auron ke samne khud ko bola dikhati Hain mere samne tevar Hi-Fi rahata hai

क्या खता हुई बता दो हमें
उस गलती की सजा दो हमें
अब तो कान पकड़कर सॉरी भी बोल दी
मुस्कुराकर गले लगा लो हमें

Kya khata Hui bata do hamen
Uss galti ki Saja do hamen
Ab to Kan pakadkar sorry bhi bol Di
Muskura kar gale Laga Lo hamen

रब से ज्यादा ही कुछ मांगने लगा हूं
अपनी जान से ज्यादा ज़ो तुझे तुम्हें चाहने लगा हूं

Rab se jyada hi kuch mangne Laga Hun
Apni Jaan se jyada Jo tumhen chahane Laga Hun

वजह बता देती तुम तो हम नाराज न करते
लड़ाई का बिगुल बजाने का आगाज ना करते

Vajah bata deti tum to ham naaraaj na karte
Ladai ka bigul bajane ka aagaaj Na karte

Beautiful Pati Patni |Girlfriend Boyfriend| Couple Shayari in Hindi- Zabaan Chalana |shayari Metro |Anupriya

उनको तो तिल का ताड़ बनाना आता है
राई का पहाड़ बनाना आता है।
दो-चार बातें कर लूं जो पड़ोसिनों से इधर-उधर की
कहती हैं कि, बड़ा जबान चलाना आता है।
आग बबूला हो जाती हैं
गर लगा लूं अपनी जुबां पर ताले,
और जरा सा जिक्र कर दूं उनकी फिक्र पर,
तो मछलियों को जाल में फंसाना आता है।
अब इससे बढ़कर सितम की दास्तां क्या होगी
कि मेरे हर बहाने पर उनको नया फसाना आता है

unko to til ka taad banana aata hai
raai ka pahaad banana aata hai.
do-chaar baaten kar lun jo padosinon se idhar-udhar ki
kahati hain ki, bada jabaan chalaana aata hai.
aag babula ho jaati hain
gar laga lun apni jubaan par taale,
aur jara sa jikr kar dun unki phikr par,
to machhaliyon ko jaal me phansana aata hai.
ab isse badhkar sitam ki daastaan kya hogi
ki mere har bahaane par unko naya fasana aata hai..

Heartwarming Husband Wife Shayari in Hindi | Romantic Couple Shayari

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है !
I Love My Wife !

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !
I Love You My Dear Wife !

तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है !
I Love You My Dear Wife !

परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादें आपकी हमारी सांसों में है
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसों में है !
I Love You My Husband !

सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !
I Love You My Husband !

ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !
I Love You My Dear Wife !

जिंदगी में कुछ न पा सकें
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
I Love You My Husband !

मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !
I Love You My Husband !

कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलो हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !
I Love You My Dear Wife !

आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
I Love You My Dear Wife !

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !
I Love You My Husband !

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
बने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे!
I Love You My Husband !

तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !
I Love My Dear Wife !

दिल छूने वाली पति-पत्नी शायरी | Husband Wife Romantic Shayari

जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!

कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !!

मेरी जिंदगी में रौनक तेरे आने से है
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !!

मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है !!

उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है !!

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धड़कनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!

पति-पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो !!

जब से तुम मेरी जिंदगी में आए हो
मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समाए हो !!

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हो
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हो !!

आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !!

हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!

पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ
एक दूसरे के लबों की मुस्कान बन जाओ !!

सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है !!

मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !!

कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलाए हो ये क्या कम है !!

खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिंदगी में नहीं कोई गम है !!

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे !!

तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात !!

तुम हो मेरी जिंदगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !!

मुझे बड़ी और खूबसूरत जिंदगी नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!

कुछ दौलत पर नाज़ करते हैं
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते हैं !!

हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते हैं !!

मैं कैसे समझाऊं कि आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन हो और
आप ही मेरे आसमान हो !!

दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!

जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल !!

ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं !!

जब तक है सांस मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !!

तुमसे लड़ते-झगड़ते हैं और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !!

पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो !!

तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है !!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने
मांग लेनी चाहिए माफी गर भूल हो जाए अनजाने !!

जब मैं रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होठों से होठ मिला देना !!

माना कि जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मोहब्बत आपसे सच्चा है !!

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो, सोचूं तो ख्याल तुम हो
मांगूं तो दुआ तुम हो, सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो !!

तेरे नाम की धड़कन हो तेरे नाम की सांसें हों
इक पल ना जुदा हो तुम, आँखों में आँखें हों !!

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नजर आए !!

नहीं चाहिए सोना-चांदी, नहीं चाहिए मोतियों के हार
चाहूं तो बस इतना चाहूं, मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार !!

Famous Instagram Hashtags for Husband Wife Shayari Posts

Romantic Husband Wife Shayari Hashtags

HusbandWifeGoals #CoupleShayari #RomanticVibes #HusbandWifeLove #LoveQuotesHindi #CoupleGoalsForever #PatiPatniShayari #RomanticMoments #HeartTouchingShayari

Heart Touching Shayari Hashtags

TrueLoveShayari #HeartTouchingLines #LoveForever #ShayariInHindi #DilSeShayari #RomanticCoupleShayari #SoulmateVibes #HusbandWifeQuotes

Anniversary Shayari Hashtags

AnniversaryLove #ShayariForAnniversary #HusbandWifeBond #AnniversaryShayari #CoupleMemories #SpecialMomentsShayari

दोस्तों! अगर आपको हमारी 
Beautiful Pati Patni |Girlfriend Boyfriend |Couple Shayari in Hindi  पसंद आती है तो आप हमारी रचनाओं को अपने मित्र परिवारजनों एवं रिश्तेदारों के साथ Facebook ,Twitter ,Instagram , WhatsApp जैसे अनेक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अवश्य साझा करें और अपने सुझाव हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। हमारी शायरियां पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

पति पत्नी शायरी इतनी लोकप्रिय क्यों है?

पति पत्नी शायरी पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार, सम्मान और समझ को खूबसूरत शब्दों में पिरोती है। यह उनके अनमोल पलों और दिल के जज़्बातों को दर्शाती है, जिससे यह शादीशुदा जोड़ों के बीच काफी लोकप्रिय है।

पति पत्नी शायरी का उपयोग कहां किया जा सकता है?

पति पत्नी शायरी को सोशल मीडिया पोस्ट, एनिवर्सरी कार्ड, व्हाट्सएप स्टेटस या खास पलों को और खूबसूरत बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

पति पत्नी शायरी कैसे रिश्ते को मजबूत बना सकती है?

यह शायरी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का एक सुंदर माध्यम है, जो रिश्ते में प्यार और समझ को बढ़ाती है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss Marathi 5: 1st Weekend Ka Vaar Streaming Time & Details | कहां और कब देखें पहला WKV एपिसोड? Allu Arjun’s Pushpa 2: The Rule – Release Date, Cast, and Latest Updates Latest Quotes on Attitude Girl in Hindi |एटीट्यूड को बनाएं खास